Korean Skin Care: आजकल भारतीय लड़कियों को कोरियन स्किन बेहद पसंद आने लगी है! जीं हां, सही सुना आपने… आज के समय में हर OTT प्लेटफार्म पर आपको (Korean Skin Care) एक ना एक कोरियन ड्रामा या सीरिज ट्रेंडिंग में मिल जाएगी। जिसे देखकर हर लड़की की चाह कोरियन स्किन पाने की हो चली है।
वैसे कोरियन लड़कियों की बात करें, तो उनकी चमचमाती स्किन (Korean Skin Care Tips In Hindi) पर आपको एक भी दाग धब्बा नहीं दिखेगा। इसलिए हर लड़की सोचती है कि “काश मेरी भी स्कीन इतनी ग्लोइंग होती”। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स और korean skin care products के बारे में बताएंगे, जो आपके इस सपने को पूरा कर सकते हैं। तो, चलिए शुरु करते हैं…
Korean Skin Care Tips
कोरियन स्कीन पाने की चाह रखने वाली लड़कियों के लिए (korean skin care for teenager) जरूरी है कि पहले कोरियन खान-पीन और रहन सहन के बारे में भी जान लें। वैसे उनके रहन-सहन को अपनाना तो फिर भी आपके लिए आसान होगा, मगर उनके खान-पीन को अपना पाना किसी भी भारतीय महिला के लिए लगभग ना के बराबर है।
कोई बात नहीं परेशान मत हो, क्योंकि हम आपको उनकी स्किन से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स (Korean Skin Care Tips) बताने वाले हैं जो आपके लिए घर पर ही करना आसान होगा।
फर्मेंट चावल का पानी
कोरियन लड़कियां ज्यादातर अपनी स्किन पर ग्लो लाने और चमकदार (Korean Skin Care) बनाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करते हैं। जिसे फर्मेंट चावल भी कहा जाता है। इसे आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं। जिसके लिए बस आपको चावलों को उबालना है। इसके बाद इसे छानकर पानी को अलग निकल लेना है।
वहीं अलग निकाले गए पानी को दो से तीन दिन तक रख दें। जिससे ये पानी फर्मेंट हो जाएगा। अब इस गाढ़े पेस्ट को सुबह-सुबह फेस मिस्ट की तरह यूज करें। यकिन मानिए इससे आपको स्किन डैमेज से छुटकारा मिलेगा और आपकी स्किन मुलायम हो जाएगी।
लेमन मास्क का प्रयोग
कोरियन लड़कियां स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए लेमन मास्क का उपयोग (Korean Skin Care) करती हैं। ये बात तो आप जानते ही हैं कि नींबू में विटामिन C की मात्रा होती है, इस विटामिन को त्वचा की रंगत निखारने में मददगार माना जाता है।
इसलिए आप भी गर्मियों में लेमन मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके प्रयोग से स्किन व्हाइटनिंग, दाग धब्बे, डार्क सर्कल और झुर्रियों जैसी समस्या के साथ सनबर्न को ठीक करने में मदद मिलती है। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो भी आप इस मास्क का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे।
10 सेकेंड का रूल
अगर आप भी उनमें से एक हैं जो दिन में तीन-चार बार मुंह धोती हैं, तो जरा रुकिए! सिर्फ मुंह धोना काफी नहीं है, फेस वॉश करते वक्त (Korean Skin Care In Hindi) आपको टाइमिंग का भी ध्यान रखना होगा। फेस पर प्रोडक्ट को लगभग 10 सेकेंड तक रब करना चाहिए। इससे ज्यादा करेंगे तो आपको फायदे की जगह पर नुकसान झेलना पड़ सकता है।
स्किन को ज्यादा देर तक रगड़ने से उसका टेक्सचर बिगड़ जाता है। वहीं ध्यान रखें कि टॉवल को कभी खुले में नहीं रखना चाहिए। ऐसे करने से उसपर बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं और आपको स्किन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
Korean Skin Care Routine
कोरियन लड़कियों जैसी त्वचा पाने के लिए आपको उनकी जैसे स्किन कैयर रूटीन (korean dry skin care routine In Hindi) को भी फॉलो करना होगा। आइए प्वाइंट में जानते हैं इन रूटीन के बारे में…
- Step: क्लींजिंग ऑयल से चेहरा साफ करें
- Step: फोमिंग क्लींजर से चेहरा साफ करें
- Step: त्वचा को एक्सफोलिएट करें
- Step: टोनर का इस्तेमाल
- Step: एसेंस का इस्तेमाल
- Step: एंपूल का इस्तेमाल
- Step: सीरम का इस्तेमाल
- Step: शीट मास्क का इस्तेमाल
- Step: आई क्रीम का उपयोग
- Step: अंत में मॉइश्चराइजर जरूरी
korean skin care products
अब हम आपको उन कोरियन प्रोडक्टस के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को बेहद खूबसूरत, मुलायम, और चमकदार (Korean Skin Care) बना पाएंगी।
Laneige Lip Sleeping Mask
होंठों से शुरु करते हैं, क्योंकि उनकी देखभाल (Korean Skin Care) भी स्किन के जितनी ही जरूरी है। भारतीय मार्किट में मिल रहा कोरियन Laneige Lip Sleeping Mask बेहद डिमांडिग प्रोडक्ट है। इस क्रीम को वाटर साइंस की मदद से तैयार किया गया है।
इसे इस्तेमाल करने वाले लोगों और कंपनी ये दावा करती है कि ये क्रीम होंठों को अधिक खूबसूरत और चिकना बना देती है। ज्यादातर जिन लड़कियों के होंठ सूखे और पपड़ी वाले होते हैं, उन्हें इस क्रीम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यह प्रोडक्ट आपको कई फ्लेवर में मिल जाएगा।
Innisfree Face Mask
इस प्रोडक्ट का निर्माण क्ले मिट्टी से होता है। यह एक तरह का लेप है, जिसे आप चेहरे पर लगाते हैं तो आपको बिलकुल स्पा मसाज (Korean Skin Care) वाली फील देगा। इसे अपने चेहरे पर कुछ देर लगाने के बाद आप अच्छे से फेस को धो लें।
Kaolin और Bentonite नाम की क्ले मिट्टी से तैयार ये फेस मास्क आपके चेहरे में मौजूद छिद्रों को बंद करने वाली गंदगी को जड़ से निकाल देता है और आपका चेहरा हुस्न परी जैसा चमकदार बनता है।
Klairs Freshly Juiced Vitamin C Serum
जूस समझकर इसे पी मत जाना। इस प्रोडेक्ट को खास चेहरे की गंदगी हटाने और निखाने के लिए कोरिया वालों ने तैयार (Korean Skin Care) किया है। यह एक शीशी में आता है। इसमें मौजूद विटमीन सी आपकी स्किन को और ज्यादा चमकदार और बाउंसी बना देगा।
कंपनी का दावा है, ये एक शाकाहारी प्रोडक्ट है और इसका निर्माण प्राकृतिक तत्वों से हुआ है। इसका मैन काम यही है कि आपकी त्वचा पर ग्लो लाकर उसे चमचमाता बना देना।
Cosrx Acne Pimple Master Patch
बढ़ती उम्र के साथ ही लड़कियों को पिपल की चिंता जताने लगती है इसके लिए ही कोरियन वालों ने इस प्रोडक्ट (Korean Skin Care) को बनाया, ताकि लड़कियां एक पिपल के चक्कर में पूरे चेहरे की बैंड ना बजा दें। Cosrx Acne Pimple Master Patch का उपयोग चेहरे पर मौजूद कील मुहांसे और पिपल को जड़ से खत्म करने के लिए किया जाता है।
ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में इस कोरियन प्रोडक्ट की धूम है। ये पैच रातभर में ही चेहरे के बैक्टीरिया को खत्म कर अशुद्धियों को बाहर कर देगा।
HaruHaru Wonder Black Rice Hyaluronic Cream
यह प्रोडक्ट आपके लिए थोड़ा महंगा पड़ सकता है, मगर यह कोरियन स्किन केयर के सबसे असरदार प्रोडक्ट (Korean Skin Care) में से एक माना जाता है। चावल के अर्क से बनी ये क्रीम झुर्रियों को बनने से रोकती है, और उम्र बढ़ने की निशानी को थाम देती है।
आसानी से स्किन में पहुंचने वाले ये क्रीम उसे फुलाकर हाइड्रेट करने से सक्षम है। जिससे आपको चमकती दमकती स्किन मिलती है। प्राकृतिक मॉस्चराइजर की तरह काम करने वाली इस क्रीम में आपको फूलों की हल्की-हल्की खुशबू आती है।
यह भी पढ़ें: De Tan Face Pack Benefits (आसानी से बढ़ेगी चेहरे की चमक)
korean skin care products for dry skin
- Pollufree™ Cleansing Balm
- PureAm Amino Acid Mild Cleanser
- Celimax The Real Noni Moisture Balancing Toner
- Dewytree Ultra-Vitalizing Snail Cream
- Dewytree Moisture Charging Collagen Cream
- Rovectin Cica Care Purifying Toner
cheap korean skin care products
- Klairs Freshly Juiced Vitamin E Mask 15ml
- Soonjung 5.5 Foam Cleanser 150ml
- Some By Mi AHA BHA PHA 30 Days Miracle Starter Kit
- COSRX Advanced Snail 92 All In One Cream 100ml
korean skin care set
- Pilgrim Korean Beauty Flawless Skin Face Care Kit
- Cosrx All About Snail Kit
- Korean Beauty Flawless Skin Kit
- Glamveda Korean Glass Skin Rice & Ceramide Kit
- Some By Mi AHA BHA PHA 30 Days Miracle Starter Kit
ये वो सभी जरूरी जानकारी और प्रोडक्ट हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को कोरियन लड़कियो जैसे चमकदार और खूबसूरत बना सकते हैं। मगर ध्यान रहे इस लेख में जो जानकारी हमने आपको बताई है, उसे विभिन्न माध्यमों से एक्त्रित कर आप तक पहुंचाया गया है, इसलिए किसी भी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले जरूरी विशेषज्ञ सलाह आवश्य लें। ऐसी ही जरूरी जानकारी के लिए पढ़ते रहेंsocialkhabari.com.
यह भी पढ़ें: Sarees For Dark Skin Tone (सांवली लड़कियां पहनें ये 9 कलर की साडियां)